मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को राजधानी पटना में कई विकास योजनाओं को शिलान्यास और कार्य शुरू करेंगे. इसमे सबसे अहम 328.52 करोड़ रुपए की बिजली आधुनिक परियोजना है. इस योजना के तहत शहर के करीब 600 किलोमीटर से अधिक बिजली तारों को भूमिगत किया जायेगा साथ ही चार नए विधुत उपकेंद्रों का निर्माण भी होगा
कार्यक्रम का आयोजन डाक बंगला चौराहा पर होगा. इसमे उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की मौजूदगी में होगी बता दें कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद बारिश, तूफान या किसी आपदा के समय बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. साथ ही बार बार बिजली ट्रिप होने और वोल्टेज समस्या जैसी परेशानियों से भी लोगों को राहत मिलेगी शहर का सौन्दर्य भी बढेगा क्यूंकि सड़कों पर तारों का जाल दिखाई नहीं देगा.
पहले चरण में डाक बंगला, फ्रेजर रोड, पटना, गाँधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड और एग्जिबिशन रोड जैसे जरुरी इलाकों कि बिजली तार भूमिगत की जाएगी इस काम को दो साल में पूरा किया जायेगा इस परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान की थी.






















