पटना : रक्षाबंधन के मौके पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अपनी बहनों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर चिराग पासवान ने न सिर्फ बहनों का आशीर्वाद लिया, बल्कि उनकी रक्षा का संकल्प भी लिया। इस दौरान चिराग की बहनों ने कहा कि हम सबकी इच्छा है कि उनका भाई बिहार का मुख्यमंत्री बने।

इधर मीडिया से बात करते हुए भावुक लहज़े में चिराग पासवान ने कहा कि मेरी बहनों ने मेरा हाथ उस समय थामा था, जब मेरे सिर से पिता का साया उठ गया था। उस कठिन परिस्थिति में उन्होंने मेरा खूब साथ दिया। आज का दिन मेरे लिए सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि उस रिश्ते की गहराई को महसूस करने का अवसर है।
रक्षाबंधन पर तेज प्रताप यादव की अपनी बहनों ने किया किनारा.. मौसेरी बहन से बंधवाई राखी
राखी बंधवाने के बाद चिराग पासवान ने बहनों को उपहार भी दिए और शुभकामनाएं दीं। बहनों ने बताया कि चिराग पासवान पहले ही सभी बहनों को उपहार दे देते हैं, कभी कहना या मांगना नहीं पड़ता. कार्यक्रम के दौरान लोजपा (रामविलास) के सांसद उर चिराग के जीजा अरुण भारती साथ ही पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जो नेता और उनकी बहनों के इस विशेष पल का साक्षी बने।