राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा आज अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में दिए गए बयान ‘प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को बेच देंगे और चले जाएंगे’ पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं कांग्रेस की मानसिकता को समझ ही नहीं पाया कि वो एक व्यक्ति का विरोध करते-करते, वो ये भी भूल गए कि वो देश का अपमान करने लग गए।
बिहार चुनाव से पहले एक और मुसीबत.. तेजस्वी और मुकेश सहनी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश
यह वही लोग हैं जिनके कार्यकाल में एक से एक बड़े घोटाले इस देश ने देखे हैं। आज देश के एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने देश में घोटालों पर, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाने का काम किया है। एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाने का किया है। आप नीतियों का विरोध करें लेकिन एक व्यक्ति का विरोध करते-करते इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना, यह बिल्कुल उचित नहीं है।”
क्या कहा था खरगे ने
गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अधिवेशन में मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे हैं। इस दौरान बुधवार, 9 अप्रैल को उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी और बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, “अगर यही चलता रहा, तो मोदी जी देश बेच देंगे और चले जाएंगे। सरकार आरक्षण को भी कमजोर कर रही है। सरकारी नौकरियों में SC, ST और OBC के लिए आरक्षण लगातार कम किया जा रहा है।”