नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED की चार्जशीट को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में कहा कि यह जांच का विषय है और अगर इसमें कोई दोषी है तो कार्रवाई जरूर होगी। कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है। आप किसी भी बड़े परिवार से हैं, लेकिन जांच तो होगी है, कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो प्रदर्शन कर रही है वह बेवजह है। अगर आप दोषी नहीं हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है।
वहीं एनडीए में सीएम फेस को लेकर उठ रहे सवाल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उन्हीं (नीतीश कुमार) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और एक बार फिर से मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विपक्ष द्वारा कहा जाना एनडीए से बिहार को मुक्ति दिलाएंगे, पर उन्होंने कहा कि यह बातें लगातार कई दशकों से कह रहे हैं। दिल्ली में, हरियाणा में जिस तरीके से हार हुई विपक्ष आज के दिन में जनता के बीच अपना विश्वास हो चुका है। कभी वे वक्फ को मुद्दा बनाते हैं, कभी कुछ।
अखिलेश यादव को मिले Z+ के साथ NSG सुरक्षा कवर.. समाजवादी पार्टी ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
कल होने वाली महागठबंधन की बैठक को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि यह लोग मीटिंग कर रहे हैं तो अच्छी बात है, क्योंकि इन लोग के बीच बहुत वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। राजद अपने चेहरे को आगे प्रयास कर रही है। कांग्रेस भी अपने आपको आगे कर रही है। न सीट पर कुछ क्लियर है, न सीएम फेस पर। वहीं हमारे NDA एलायंस में सब मजबूती से साथ हैं। हर मामले में हमारी सहमति है। एनडीए बड़ी मजबूती से विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
वहीं चाचा पारस द्वारा यह कहे जाने पर कि मैं अब एनडीए से अपना नाता तोड़ रहा हूं, चिराग पासवान ने कहा कि वह एनडीटीवी में थे ही कब ? मांझी जी 40 सीट मांग रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि अपनी बातों को रखने का हर कोई का अधिकार है लेकिन सार्वजनिक मंच पर बातें नहीं रखनी चाहिए, गठबंधन में ही यह बात रखनी चाहिए।