अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को वक्फ़ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पेश किया। बिल को केंद्र की सरकार में शामिल TDP, JDU और LJP ने समर्थन दिया। शिवसेना UBT सांसद अरविंद सांसद ने अपने भाषण में ये क्लियर नहीं किया कि वे बिल के पक्ष में है या विरोध में। लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए विपक्षी दलों की जमकर आलोचना की और कहा कि वे इस कानून को लेकर ‘भय फैला रहे हैं।’
LJP (राम विलास पासवान) सांसद अरुण भारती ने कहा- इस विधेयक के विरोध में विपक्ष हमेशा धार्मिक पक्ष उठाता रहा है। विपक्ष कहता रहा कि मस्जिद चली जाएगी, दरगाह चली जाएगी। विपक्ष वास्तविक मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहता, क्योंकि राजनीतिक षडयंत्र और प्रायोजित राजनीति की बात खत्म हो जाएगी। सांसद अरुण भारती ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन कर रही है।