Related Post
ACB टीम ने की कार्रवाई
KODERMA : एसीबी ने झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारती को गायत्री इंटरप्राईजेज से 25 हज़ार रुपये की घुस लेते गिरफ्तार किया है. मैनेजर प्रशांत भारती को झुमरी तिलैया नगर परिषद कार्यालय में ही घूस लेते दबोचा गया। इस दौरान टीम के साथ उसकी हाथापाई भी हुई।