बिहार विधानसपरिषद में आज बढ़ते अपराधों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीव्र भिड़ंत देखने को मिली। विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर से भी लालू-राबड़ी राज पर निशाना साधते हुए राजद पर जोरदार प्रहार किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गुस्से में उठे और विपक्ष पर बरस पड़े।
‘ना झुका हूं..ना झुकूंगा…टाइगर अभी जिंदा है’.. ED की पूछताछ के बीच पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में खड़े होकर राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि “मैं आग्रह करूंगा कि आप लोग बैठ जाइए। अगर किसी की हत्या हुई है, तो उसकी जांच होगी, और हम आज ही इस मामले में जानकारी प्राप्त करेंगे।” इसके बाद, नीतीश कुमार ने राजद सदस्यों पर हमला करते हुए कहा, “आप लोग कुछ नहीं करते, हमलोगों ने राज्य के लिए कई काम किए हैं। आप लोग बस बोल कर प्रचार चाहते हैं, काम तो किया ही नहीं।”
सदन में मोबाइल से सवाल पूछने पर भड़के सीएम नीतीश.. बोले- तुरंत बाहर निकलवाइए
मुख्यमंत्री ने राबड़ी देवी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “राबड़ी देवी के पति की सरकार थी, बाद में इन्हें पद दिया गया। क्या इन्होंने कभी कुछ किया?” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “हमलोगों ने समाज में सद्भावना बनाई और जब कोई गड़बड़ी दिखी तो हम उसे दूर किया। हम किसी को बचाने का काम नहीं करते। आपके पति हटे, तो आप बन गईं। घर के ही आदमी को पद पर बैठा दिया गया।”

इस पर राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘हत्या, बलात्कार, चोरी की घटनाएं रोज होती हैं। पूरे बिहार में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभाल सकते हैं ये लोग। होली पर भी कितनी हत्याएं हुई थीं। सरकार कोई सुनवाई नहीं करती है। सरकार सिर्फ कागज पर चल रही है। बिहार में जंगलराज हो गया है। इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने अशोक चौधरी पर भी निशाना साधा और उन पर फिरौती लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘अशोक चौधरी ने पहले कांग्रेस में लूटा और अब जेडीयू में लूट रहे हैं।’ इसके बाद राबड़ी देवी और अशोक चौधरी में भिड़ंत हो गई। सदन में भारी हंगामे के बाद सभापति ने विपक्षी सदस्यों को पहली पाली तक के लिए बाहर जाने का आदेश दिया।