पटना। रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह पारिवारिक माहौल में डूबे नज़र आए। शनिवार को सीएम आवास, एक अणे मार्ग पर उनकी तीनों बहनें—उषा देवी, प्रभा देवी और इंदु देवी—अपने लाडले भाई को राखी बांधने पहुंचीं। राखी बंधवाते, मिठाई खाते और मुस्कुराते हुए नीतीश कुमार इस खास दिन पर परिवार के बीच ‘मुन्ना’ के रूप में दिखे। दरअसल, उनके परिवार के लोग उन्हें प्यार से ‘मुन्ना’ कहते हैं।
Rakshabandhan: राबड़ी देवी ने सुनील सिंह को तो मीसा भारती ने तेजस्वी यादव को बांधी राखी..
सीएम नीतीश की तीन बहनें हैं। नीतीश कुमार की बहनों का नाम उषा देवी, प्रभा देवी और इंदु देवी है। तीनों आयु में नीतीश कुमार से छोटी हैं। उनकी एक बहन बिहार शरीफ में रहती हैं। ऐसे में तीनों बहनें अपने लाडले भाई को राखी बांधने सीएम आवास आई और नीतीश कुमार भी बहनों के बीच मुन्ना के अंदाज में कुर्सी पर बैठककर राखी बंधवाते दिखे। छोटी बहनों और परिवार के लोगों ने नीतीश कुमार से इस शुभ अवसर पर आशीर्वाद भी लिया।




राखी बंधवाने के बाद सीएम ने बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। वहीं, उनके बेटे निशांत कुमार ने भी अपनी बुआओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फैमिली फोटो सेशन में शामिल हुए। नीतीश कुमार के एकलौते बेटे निशांत की भले को कोई सगी बहन नहीं है, लेकिन उन्हें राखी बांधने उनकी कजिन बहनें सीएम आवास आई। रक्षाबंधन पर बीभा सिंह, ज्योत्स्ना कुमारी और सुनीता कुमारी अपने भाई निशांत को राखी बांधी। निशांत को बहनों ने मिठाई खिलाई तो प्यार जताते हुए निशांत ने भी अपने हाथों से बहनों का मुंह मीठा कराया।