मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को प्रगति यात्रा के तहत बांका जायेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 362 करोड़ की 175 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही बाबरचक स्मार्ट विलेज का उद्घाटन भी सीएम करेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को सबसे पहले रजौन स्थित उन्नति ग्राम पहुंचेंगे। यहां सीएम उन्नति ग्राम के प्रवेश द्वार पर फीता काटकर इसका शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। जहां बच्चों के द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। विद्यालय निरीक्षण के बाद सीएम जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाये गये सीढ़ीनुमा तालाब पर पहुंचकर वहां पौधरोपण करेंगे।
इसके बाद सीएम जीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित हाट परिसर में जीविका दीदी से संवाद करेंगे व जीविका दीदियों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं का अवलोकन करेंगे। साथ ही सीएम प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभुक गीता देवी, रजिया देवी व गुड्डू ठाकुर को घर की चाबी सौपेंगे। इसके बाद सीएम आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचेंगे। जहां उनका स्वागत किया जायेगा। इसके बाद सीएम पेयजलापूर्ति, सामुदायिक भवन सह वर्कशेड, विभिन्न लाभुकों के आवासन का निरीक्षण करते हुए फुटबॉल मैदान, विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर पहुंचकर इसकी जानकारी लेंगे।
केंद्रीय बजट पर बयानबाजी में मांझी ने मारी बाजी, पढ़ कर आ जाएगा मजा
स्टॉल निरीक्षण के बाद सीएम बास्केटबॉल ग्राउंड पहुंचकर जिले के करीब 175 से अधिक योजनाओं के शिलापट्ट का रिमोट दबाकर उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सीएम बैडमिंटन कोर्ट, सूर्यघर, सामुदायिक शौचालय आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे ओढ़नी जलाशय के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
इधर, उन्नति ग्राम में अनुसूचित जाति व अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006, नियम 2008 व संशोधित नियम 2012 अंतर्गत बांका जिले के बौंसी व चांदन प्रखंड के 11 आदिवासी को वन पट्टा के कागजात सौंपेंगे। सीएम प्रगति यात्रा के दौरान अमरपुर प्रखंड के राजपुर गांव में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 26 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है।