खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से शुरू होने जा रहा है। इस बार यह प्रतिष्ठित खेल महाकुंभ बिहार के विभिन्न शहरों में आयोजित होगा, जिसमें पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय शामिल हैं। उद्घाटन समारोह पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा, और इसके बाद प्रतियोगिताओं का आयोजन पटना के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज “खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025” की तैयारियों के संबंध में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंट्रल कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर, कॉफ्रेंस हॉल, स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम सहित अन्य भागों का जायजा लिया। साथ ही उद्घाटन समारोह में होनेवाल कार्यक्रम के लिए खिलाड़ियों और कलाकारों द्वारा किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने 4 मई को उद्घाटन समारोह में प्रदर्शित की जानेवाली विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग के निर्माण का भी जायजा लिया है। विश्व की सबसे बड़ी बनायी गयी मधुबनी पेंटिंग के लिये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री को सौंपा गया। मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी के 50 कलाकारों ने लगातार 50 घंटे तक काम कर इस पेंटिंग को तैयार किया है। विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली पद्मश्री श्रीमती बाऊआ देवी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। साथ ही 375 बाल लामाओं द्वारा सिंगिंग बॉल के साथ प्रदर्शन का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया।

बता दें कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एथलेटिक्स, रग्बी सेवन A साइड, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और सेपकटाकरा जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, BMP 5 इनडोर हॉल में ई स्पोर्ट्स, रेसलिंग और जूडो का आयोजन किया जाएगा। पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रेलवे में बॉक्सिंग और टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे, जबकि IAS भवन में टेनिस और मरीन ड्राइव (JP गंगा पथ) पर साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी।
अग्निवीर योजना बंद कर परमानेंट सैनिक की व्यवस्था करे सरकार.. पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पप्पू यादव
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन को लेकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का विस्तृत अपग्रेडेशन किया जा रहा है। मुख्य गेट से लेकर पूरे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के परिसर में सुधार कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान, मुख्य भवन के मध्य में दो VIP लाउंज का निर्माण किया गया है, जो पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे और फ्रंट में मोटे शीशे का इस्तेमाल किया जाएगा।