NDA समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार लगातार दूसरे दिन नालंदा में जनसभा करेंगे। इसके साथ ही रोड शो के जरिए 4 विधानसभा साधेंगे। सरमेरा प्रखंड के कृषि विभाग परिसर में मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरेगा। जहां से उनका रोड शो शुरू होकर केनार, मलामा, बिन्द, बेनार मोड़ पहुंचेगा। बेनार मोड़ के पास ही कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा को संबोधित करने के बाद नीतीश कुमार का रोड शो फिर बेनार मोड़ से शुरू होगा और अस्थावां, नकटपुरा, सोहसराय हाल्ट, रहुई, भागन विगहा, नूरसराय, सालेपुर मोड़, बढ़ौना, चण्डी, जैतीपुर मोड़, माधोपुर नगरनौसा में खत्म करेंगे। इसके बाद पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री हिलसा और बिहारशरीफ अनुमंडल के अस्थावां बिहारशरीफ, हरनौत और नालंदा विधानसभा को साधेंगे। इस दौरान सरमेरा, बिन्द, अस्थावां, बेन, बिहारशरीफ, रहुई, नूरसराय, चण्डी और नगरनौसा प्रखंड की जनता से मुख्यमंत्री वोट की अपील करेंगे। बता दें कि कौशलेंद्र कुमार लगातार चौथी बार जदयू के टिकट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने हिलसा में जनसभा को संबोधित करने के बाद रोड शो किया था।