हीरो एशिया कप, 2025 (Asia Hocky Cup 2025) के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चीन को 4-3 से मात दी। इस शानदार जीत के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई। शुक्रवार 29 अगस्त से ही बिहार के राजगीर में एशिया कप 2025 की शुरुआत हुई। ये पहला मौका है जब बिहार में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रॉफी का अनावरण किया।
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का धमाका, 58 गेंदों में जड़ा शानदार शतक
आज का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और चीन के बीच चल रहा था। जो दोपहर 3 बजे से खेला जा रहा था। इस मैच में भारत ने चीन को 4-3 से शिकस्त दी है। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने हैट्रिक गोल दागे। इस मैच को लेकर स्टेडियम में जबरदस्त उत्साह नजर आया और टिकट खिड़कियों पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी।

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को पहली बार एशिया कप की मेजबानी मिलने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बिहार पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की मेजबानी कर रहा है। हाल के वर्षों में बिहार ने खेलों का केंद्र बनने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। ”






















