कांग्रेस और महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “सब हो गया है. कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई थी. कांग्रेस को हर तरह की गुलामी कोई थोड़ी करा सकता है. हर तरह की आजादी में कांग्रेस की भूमिका है. सब ठीक है. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए कोई समझौता नहीं करेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव: ढाका सीट से AIMIM उम्मीदवार राणा रंजीत सिंह का नामांकन
“कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए कोई समझौता नहीं करेगा।” पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि गठबंधन में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस के आधारभूत ढांचे और कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजद को घेरते हुए कहा कि पहले राजद ‘मास पार्टी’ थी, लेकिन अब ‘टेक्निकल पार्टी’ बन गई है। “टेक्निकल चीजों में फंसने से देरी हो रही है। गठबंधन दलों को सम्मान देना चाहिए। राहुल गांधी के रहते कांग्रेस का हक कोई छीन नहीं सकता।”
महागठबंधन (कांग्रेस, राजद, वाम दल आदि) में सीट बंटवारे पर विवाद लंबे समय से चल रहा है। कांग्रेस 60-100 सीटों की मांग कर रही है, जबकि राजद अपनी पकड़ वाले क्षेत्रों पर जोर दे रही है। पप्पू यादव ने 12 अक्टूबर को सुपौल जाते हुए कहा था कि “सीट या दल महत्वपूर्ण नहीं, बिहार की जनता महत्वपूर्ण है।” लेकिन ओवैसी की AIMIM की सीमांचल में दखल पर उन्होंने चिंता जताई।






















