उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में विजय प्राप्त करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने जमीन आसमान एक कर दिया है। यहाँ हर कोई केवल अपनी जीत को सुनिश्चित करने में लगा हुआ है। वहीं कांग्रेस भी अपनी जड़ें मजबूत करती दिख रही है। इन दिनों कांग्रेस अपने नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का खूब इस्तेमाल कर रही हैं। साथ ही चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी पूरा जोर लगाते दिख रही है। 10 फरवरी, गुरुवार को उन्होंने रामपुर में अपनी पार्टी के समर्थन में रोड शो किया, वहीं इस मौके पर काफी संख्या में समर्थक उनके साथ दिखाई दिए। जिसे देख कर ऐसा लगा की यूपी में कांग्रेस और एनी पार्टियों को जमकर टक्कर देने वाली है ।
डोर टू डोर कैंपेन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज रामपुर पहुंच कर रोड शो किया। साथ ही उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों से वोट मांगा। प्रियंका के रोड़ शो में अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। उन्होंने वोट मांगने के दौरान कहा कि जनता को गरीबी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर वोट करने को कहा। प्रियंका ने कहा जनता उन्हें ही वोट दें जो उनकी समस्याओं को खत्म करने का काम करें। बता दें कि वह लगातार अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए रोड शो और घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं। हालांकि पिछले 30 सालों में यह पहली बार है जब कांग्रेस अकेले, अपने दमखम पर यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।