अमृतसर: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को अमृतसर में आयोजित ‘संविधान बचाओ’ रैली के दौरान पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर हमला बोला। खेड़ा ने कहा कि पंजाब में स्थिति इतनी चिंताजनक है कि यहां पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने हाल के दिनों में पुलिस पर ग्रेनेड हमलों का हवाला देते हुए सरकार से जवाबदेही की मांग की।
रैली के दौरान खेड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए कहा, “देश, राज्य या किसी भी प्रांत की सुरक्षा के साथ राजनीतिक खेल नहीं खेला जाना चाहिए। भगवंत मान को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत इतनी खराब है कि यहां पुलिस पर भी हमले हो रहे हैं। यह बेहद चिंता का विषय है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को सजा दी जा रही है। खेड़ा ने कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर की जा रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, “यहां कार्रवाई प्रताप सिंह बाजवा पर हो रही है, लेकिन अगर पंजाब सरकार में हिम्मत है तो कार्रवाई उन लोगों पर होनी चाहिए जिन्होंने कानून-व्यवस्था को बिगाड़ रखा है।”
यह रैली अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा पर जोर दिया। खेड़ा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पर दी जा रही धमकियों का कोई असर नहीं होगा और पार्टी राज्य में बिगड़ते हालात के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी। पंजाब में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष की यह आलोचना ऐसे समय में आई है, जब राज्य में सुरक्षा और नशे की समस्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले भी प्रताप सिंह बाजवा ने AAP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।