बिहार में अपनी राजनीतिक गतिविधि को सक्रिय करने के लिए कांग्रेस प्रदेश में नौकरी और पलायन के मुद्दे पर कल 16 मार्च से पदयात्रा प्रारंभ करने जा रही है। युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ की ओर से ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा प्रारंभ की घोषणा की गयी है। यात्रा महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण के भितिहरवा से शुरू होगी और पटना में समाप्त होगी। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह इस यात्रा में शामिल होंगे।
बिहार में ASI की हत्या पर भड़के सांसद पप्पू यादव.. बोले- देश की स्थिति सीरिया से बदतर
यह यात्रा कल सुबह पटना से सुबह 6 बजे हाजीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के लिए निकलेगी। सुबह 9 बजे के करीब पूर्वी चंपारण जिला के कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि भूषण राय के आवास पर पहुंचेगी। इसके बाद वहां से 9:30 बजे बेतिया, लौरिया और नरकटियागंज होते हुए मोतिहारी, पूर्वी चंपारण से भितिहरवा आश्रम, बेतिया, पश्चिम चंपारण पहुंचेगी।

पश्चिम चंपारण के बेतिया में भितिहरवा आश्रम में डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वहां से बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए वापस पटना में यह यात्रा समाप्त होगी। इस दौरान स्थानीय पुलिस और प्रशासन से यात्रा के लिए सहयोग की अपील की गई है।