[Team Insider]: कोरोना का संक्रमण फिर कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में 1733 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1 लाख 61 हजार 386 नए केस मिलेंगे।
सक्रिय मरीज 16. 21 लाख नए मरीज
पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में 16 लाख 21 हजार 603 आए हैं। राहत की बात है कि 2 लाख 81 हजार 109 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 24 घंटे में 17, 42, 793 सैंपल की जांच हुई है। अब तक देश में 73, 24,39,986 सैंपल की जांच की गई है। अब संक्रमण की दर 5.09 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।