देशभर में रंगों का त्योहार होली की धूम मची हुई है। लोग इस पर्व को धूमधाम के साथ मना रहे हैं। इसी बीच होलिका दहन के कुछ ही घंटे पहले पटना में अपराधियों ने गोलियों की बरसात कर दी। अपराधियों ने नौबतपुर इलाके के छोटकी टंगरैला गांव में होलिका दहन की तैयारियों में मशगूल चाचा और भतीजों पर गोलियों की बरसात कर दी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक आए बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उस समय गोली की होली खेली, जब घर के बाहर बैठकर चाचा अपने दो भतीजों के साथ होलिका दहन की तैयारी कर रहे थे।

गोलीबारी की तड़तड़ाहट से गांव में अफरा-तफरी मच गई। खून की होली खेलने के बाद अपराधी बड़े इत्मीनान से भाग निकले। डरे सहमे ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के डीएसपी-2 दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की नजाकत और घायलों की स्थिति को देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान चाचा ललन यादव की मौत हो गई। वहीं भतीजा प्रेमजीत कुमार और प्रेम कुमार जीवन और मौत से जूझ रहे हैं।
अररिया में ASI की मौत मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन.. छह आरोपी गिरफ्तार
इधर, बिहार के शिवहर में भी होली के दिन अपराधियों का तांडव देखने को मिला। बदमाशों ने पत्नी और बच्चे के सामने चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। होली के दिन मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान रिगा गांव निवासी के रूप में हुई है। घटना पिपराही थाना क्षेत्र के डुब्बा नदी धनकोल तटबंध के पास की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
होली के सुबह-सुबह लद्दाख से लेकर जम्मू-कश्मीर तक हिल गई धरती.. पूर्वोत्तर भारत में भी असर
बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की पुष्टि एसडीपीओ सुशील कुमार ने की है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी और बच्चों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मामले की जांच कर हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।