गुरुवार रात बिहार के समस्तीपुर में महेश्वर राय की चाची श्राद्ध के मौके पर नाच और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान नर्तकी से कुछ लोग छेड़छाड़ करने लगे, जिसका विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को स्थानीय इलाज के बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।जख़्मी की पहचान रविंद्र राय और सूरज कुमार के रूप में हुई है मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी उत्तरी वार्ड संख्या-8 का है।
योग को पीएम मोदी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान
घटना के संधर्भ में डीएसपी पटोरी वीरेंद्र कुमार मेधावी का बताना है कि मामले की जांच की जा रही है। फाइरिंग की घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।