पटना के अलीपुर में एक युवक की पीट-पीट कर ह’त्या कर दी गई। उसके श’व को रेलवे ट्रैक के नजदीक फेंक दिया गया। रविवार को सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। फिर इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने मृ’त घोषित कर दिया।
मृत’क की बहन ने आरोप लगाया है कि प्रेम प्रसंग के कारण प्रेमिका के परिजनों ने उसकी पीट-पीटकर ह’त्या की है। इसके बाद श’व को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। युवक की पहचान गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी निवासी युवराज के रूप में हुई है। वह मूल रूप से अरवल का रहने वाला है। इधर मामले को लेकर तीन थानों की पुलिस उलझी हुई है।
युवराज की बहन खुशबू कुमारी ने बताया कि फिलहाल वह शिवपुरी के एक मकान में किराए पर रहता था। वहां किराना की दुकान भी चलाता था। मकान मालकिन की बेटी से उनके भाई युवराज का प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार मकान मालिक ने युवराज को लड़की से मिलने के लिए मना किया था। कई बार धमकी भी दी थी। युवराज की बहन खुशबू कुमारी ने बताया कि शनिवार को दिन के 11 बजे उसका भाई घर से निकला। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर रात किसी ने फोन पर यह सूचना दी। उसकी ह’त्या कर दी गई है।
खुशबू ने बताया कि उनके भाई युवराज की पीट-पीट कर और सिर कूच कर ह’त्या कर दी गई है। बहन ने बताया कि फोन पर खबर मिलने के बाद इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के 112 नंबर जिप्सी गाड़ी को दी। सूचना मिलने के बाद 112 नंबर की पुलिस अलीपुर रेलवे ट्रैक के नजदीक से युवराज को गंभीर स्थिति में बरामद किया। इलाज के लिए युवराज को पटना एम्स ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया।
घटना की पुष्टि के लिए फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम से बात करने पर उन्होंने बताया कि श’व अलीनगर के नजदीक मिला है। यह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का मामला बनता है। इस मामले पर गर्दनीबाग थाना प्रभारी मोहम्मद कमाल ने बताया कि युवक का श’व रेलवे ट्रैक के नजदीक से मिला है, इसलिए यह मामला जीआरपी थाना का बनता है। वहीं, सचिवालय एएसपी सुशील कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि वो पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं।