रांची : झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी से उनके आवासीय कार्यालय में मिला और मिल कर नशा पर कड़ाई से रोक लगाने के प्रस्ताव पारित करने पर बधाई दिया।इस अवसर पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा सारी बुराई का जड़ नशा है इस पर रोक लगाना सबसे जरूरी है।युवापीढ़ी इसका शिकार हो रहा है। वहीं मुजीब कुरैशी अध्यक्ष झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने कहा मंत्री इरफान अंसारी ने हमलोगों के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त जागरूकता अभियान में विधायक रहते जो कहा था।मंत्री बनने के बाद वो कर दिखाया।इस लिए हमलोग इनको बधाई देते है।नशा के कारण कई लोग अपने घर बर्बाद कर चुके है।और कितने लोगों का जान भी जा चुका है।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश मिडिया प्रभारी गुलाम जावेद,गफ्फार अंसारी,गुलाम गौस कुरैशी,फरहाद कुरैशी, उपस्थित थे।
Bihar Election 2025 : 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आज़ाद समाज पार्टी.. 21 जुलाई को पटना में चंद्रशेखर की बड़ी रैली
Bihar Election 2025 : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की तैयारियों में अब आज़ाद समाज...