Deoghar Bus Accident: देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास आज मंगलवार की अहले सुबह कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में बस चालक समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत की आधिकारिक पुष्टि प्रशासन की ओर से की गई है। मारने वालों में झारखंड के अलावा चार लोग बिहार के भी हैं। जिनकी पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के लोकरिया थाना अंतर्गत मतराजी गांव निवासी 45 वर्षीय दुर्गावती देवी और 35 वर्षीय जानकी देवी, पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत तरेगना गांव निवासी 40 वर्षीय समदा देवी और वैशाली जिला के महनार गांव निवासी सुनील पंडित का 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार उर्फ शिवराज के रूप में हुई है।
देवघर में भीषण हादसा.. कांवड़ियों की बस और ट्रक में टक्कर, 18 की मौत
देवघर DC नमन प्रियेश लकड़ा ने देवघर दुर्घटना पर बताया कि प्रथम दृष्टया हमें पता चला है कि ड्राइवर स्थानीय था और सभी श्रद्धालु बिहार समेत दूसरे राज्यों के थे। प्रथम दृष्टया हमें लगता है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से बस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गई और ड्राइवर नीचे गिर गया। बस बिना ड्राइवर के 200 मीटर तक चलती रही और फिर आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। 24 लोग घायल हैं, जिनमें से 8 लोगों का इलाज एम्स में चल रहा है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है।
झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने देवघर दुर्घटना पर कहा कि आज सुबह की घटना ने हमें बहुत दुखी कर दिया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हमने कुछ मरीजों को एम्स रेफर किया है। जिनकी मृत्यु हुई है वे झारखंड के बाहर के थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि हम सभी मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देंगे। हम घायलों की भी देखभाल कर रहे हैं। उनका इलाज और उपचार करवा रहे हैं। सरकार उनके घर पहुंचने तक सभी व्यवस्थाएं करेगी।