बिहार में निगरानी विभाग भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है। इसी बीच शनिवार की देर रात निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुपौल में पदस्थापित DFO सुनील कुमार सरण के आवास पर छापेमारी की है। वहीं निगरानी विभाग की टीम ने सदर बाजार के चकला निर्मली स्थित DFO के घर चल-अचल संपत्ति की तहकीकात करते हुए छापा मारा है।
कार्यालय समेत घर में हुई जांच
बता दें कि वन प्रमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ पटना के निगरानी थाने में आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर 28 अप्रैल को एक केस दर्ज किया गया था। जिसकी पटना में जांच करने के बाद निगरानी की टीम सुपौल पहुंची और यहां सबसे पहले वन प्रमंडल पदाधिकारी के कार्यालय और फिर उनके घर पर जांच की गई।
करोड़ों की संपत्ति जब्त
वहीं इस छापेमारी के बारे में बताते हुए निगरानी विभाग के उपाधीक्षक संजय जायसवाल ने कहा कि DFO के ख़िलाफ़ एक करोड़ 22 लाख के आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। वहीं इनके घर से डेढ़ लाख की नकदी, जेवरात और पटना में करोड़ों रुपए के फ्लैट के कागजात प्राप्त हुए है। साथ ही निगरानी टीम ने DFO के 12 बैंक खाते के कागजात भी जब्त कर लिए है। हालांकि आगे ही कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ी ADSO के बाद इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी