Bihar News: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने आम जनता और मीडियाकर्मियों के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। अब कोई भी पुलिस पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में सेल्फी की अनुमति नहीं देगा।
कुछ ही दिनों में पुलिस अधिकारियों के साथ ली गई सेल्फियों के गलत इस्तेमाल की शिकायतें बढ़ी थीं, जिसके कारण यह फैसला लिया गया। डीजीपी ने साफ कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान भी सेल्फी लेना प्रतिबंधित रहेगा।
हाल के दिनों में पुलिस अधिकारियों के साथ ली गई सेल्फियों के गलत इस्तेमाल की शिकायतें बढ़ी थीं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया। डीजीपी ने साफ कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान भी सेल्फी लेना प्रतिबंधित रहेगा।