राजधानी पटना में बने 422 करोड़ रुपये की लागत वाले डबल डेकर पुल की हालत सिर्फ उद्घाटन से महज 53 दिनों में ही खराब हो गई है। 11 जून 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अत्याधुनिक पुल का उद्घाटन किया था। लेकिन हाल ही में पुल की सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे दिखाई दिए हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है।
Bihar Weather: पटना में सुबह से हो रही तेज बारिश.. राजधानी के कई इलाकों में भरा पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी लागत से बना पुल इतनी जल्दी कैसे खराब हो गया, यह निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है। बारिश के बाद पुल पर बनी परत उखड़ने लगी है, जिससे हादसे की आशंका भी बढ़ गई है। अब लोग जवाब मांग रहे हैं कि क्या 422 करोड़ केवल दिखावे में खर्च हो गए?

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी संबंधित विभाग और अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। इस बीच पटना में डबल-डेकर पुल की सड़क भी भारी बारिश के चले डैमेज हो गई है। दरअसल, इस सड़क के नीचे बनी पाइप के जाम होने से पानी का ठहराव होने से सड़क को नुकसान हुआ है। पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने फोन पर यह जानकारी दी है।