चिकित्सा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए डॉ. केके शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन 9 फरवरी 2025 को पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के तत्वावधान में होटल ऑरेंजइन में संपन्न हुआ।
प्रसिद्ध चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
इस विशेष समारोह में चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नामचीन डॉक्टरों को डॉ. केके शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान से नवाजा गया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में शामिल थे:
- डॉ. हिमांशु राय – प्रसिद्ध बांझपन रोग विशेषज्ञ
- डॉ. आलोक अभिजित – प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन
- डॉ. आलोक कुमार – प्रसिद्ध मैक्सिलोफेशियल सर्जन एवं दंत चिकित्सक
- डॉ. राकेश चौधरी – प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ
- डॉ. अविनाश कुमार सहाय – प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ
- डॉ. ज्योति रंजन पांडेय – प्रसिद्ध फिजिशियन
इन सभी चिकित्सकों को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण शरण और पूर्व सिविल सर्जन व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शंकरनाथ द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
‘पहल’ संस्था की 20 वर्षों की सेवा यात्रा
इस अवसर पर पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि ‘पहल’ संस्था पिछले 20 वर्षों से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चला रही है। समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है, साथ ही पटना के ग्राम-वीर में अक्षर ज्ञान, कंप्यूटर और सिलाई प्रशिक्षण जैसे समाजोपयोगी कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में पहल के उन सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने संस्था के विभिन्न कार्यों में अपना योगदान दिया है। उन्हें डॉ. किरण शरण द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में एक और विशेष अवसर देखने को मिला, जब शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण शरण का 78वां जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने इस खास मौके पर अकॉर्डियन संगीत वाद्ययंत्र बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-5.05.03-PM-1024x768.jpeg)
कार्यक्रम के दौरान श्री ब्रजेश वर्मा ने डॉ. केके शरण द्वारा लिखित भजन ‘सांस का आना-सांस का जाना’ प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा भर दी। इसके अलावा, डॉ. दिवाकर तेजस्वी और डॉ. ज्योति रंजन पांडेय ने भी अपनी शानदार गायन प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस सम्मान समारोह ने न केवल चिकित्सकों के समर्पण को सराहा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि समाज की भलाई के लिए स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने वाले लोग सच्चे नायक हैं। डॉ. केके शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले वर्षों में भी चिकित्सा क्षेत्र में समर्पित लोगों को प्रेरित करता रहेगा।