बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने सोमवार देर रात बड़ा फैसला लेते हुए टीआरई-1 और टीआरई-2 के तहत नियुक्त 11,500 महिला शिक्षकों का तबादला कर दिया है। इस तबादले की सूचना ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दी गई है, साथ ही शिक्षकों से जुड़े विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इसकी जानकारी साझा की जा रही है।
मंत्री विजय शाह पर भड़के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान.. जीवन भर के लिए निष्कासित कर देता
हालांकि, तबादले से जुड़ी आधिकारिक सूची अब तक पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है, जिससे कई शिक्षक-शिक्षिकाओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। शिक्षा विभाग के अनुसार, तबादले के बाद शिक्षकों को नई जगह पर योगदान कब देना होगा, इससे जुड़ा स्पष्ट आदेश मंगलवार को जारी किया जाएगा।
नालंदा के जवान सिकंदर राउत को तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि.. सरकार से की ये मांग
गौरतलब है कि हाल ही में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने यह स्पष्ट किया था कि इस बार तबादले की कोई सार्वजनिक सूची जारी नहीं की जाएगी। इसके बजाय, शिक्षकों को उनकी नई पदस्थापन की सूचना ई-शिक्षाकोष पोर्टल और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।