बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की बढ़ती रफ्तार को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई थी। जिसमें बिहार के सभी स्कूलों को भी बंद किया गया था। हालांकि प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है जिसको लेकर। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay kumar Chaudhary) ने 1 फरवरी मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि सात फरवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान (Educational Institution) खोलें जाएंगे।
6 फरवरी के बाद पाबंदी में दी जाएगी ढील
बता दें कि बिहार के सभी विद्यालय खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने सीएमजी विभाग के पास अपनी रिपोर्ट भेज दी है। जहां सीएमजी कि बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा 6 फरवरी तक पाबंदी लगाई गई है। 6 फरवरी के बाद सरकार कुछ पाबंदी में ढील देने वाली है। जिससे लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि हम चाहते हैं की प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंड्री और कॉलेज खुल जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सात फरवरी से शत प्रतिशत बच्चे और शिक्षक विधालयों में उपस्थित रह सकेंगे। विजय चौधरी ने बताया शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन क्लास की व्यवस्था फिर से शुरू होगी।