बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सारण जिला इस समय चर्चा में है। यहां की छपरा विधानसभा सीट सबसे चर्चित सीट बन चुकी है। इस सीट से राजद (RJD) ने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। शनिवार को छपरा पहुंचे खेसारी लाल यादव ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सारण में अगर एक पंचायत का मुखिया अपने इलाके का विकास कर सकता है, तो एक विधायक बहुत कुछ कर सकता है।”
उन्होंने भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें निरहुआ ने कहा था कि “विधायक बनकर कोई क्या उखाड़ लेगा।” खेसारी ने जवाब में कहा,जो लोग पिछले बीस सालों में कुछ नहीं कर सके, वे अगले पांच साल में देखेंगे कि एक विधायक क्या कर सकता है।”
खेसारी ने कहा कि वह राजनीति में आने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन जब उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला, तो उन्होंने इसे जनता के अधिकार से जुड़ा मुद्दा मानते हुए राजनीति में उतरने का फैसला किया। उन्होंने वादा किया छपरा की जनता को मैं कभी निराश नहीं करूंगा। जो जनता कहेगी, वही काम होगा। जलजमाव की समस्या को मैं एक साल में खत्म कर दूंगा। सारण की यह सीट अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि जनभावना और स्टार प्रभाव के कारण भी सुर्खियों में है।






















