Bihar News: ऊर्जा सचिव एवं बिजली कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें बारिश के दौरान भी बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न आने देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 22 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
बैठक में एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार और एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार सहित उत्तर और दक्षिण बिहार के सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
Bihar IAS Transfer-Posting: सीनियर-जूनियर IAS अफसरों की ट्रांसफऱ-पोस्टिंग
सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और उपभोक्ताओं को किसी तरह की असुविधा न होने देने का निर्देश दिया। उन्होंने अभियंताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने और बिजली समस्याओं के त्वरित समाधान की व्यवस्था बनाए रखने को कहा। इसके साथ ही, बरसात के मौसम में विद्युत दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया।