NH-27 पर जल्द ही ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। ये एनएच गोपालगंज के बीचोंबीच है। इसका जल्द ही उद्घाटन भी होगा। इस एनएच के कारण लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी। अब इसके निमार्ण के काम में लगी कंपनी ने अपनी काम तेज कर दी है। हालांकि इसका उद्घाटन अगस्त माह में ही होने वाला था, लेकिन इसे बढ़ा कर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है।
सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन और एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित कुमार ने गुरुवार को निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर यानी दिल्ली से गुवाहाटी तक को जोड़ने वाली एनएच-27 पर गोपालगंज में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण करा रही कंपनी एमएसएएससी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने अभी तक 85 प्रतिशत काम पूरा कर चुकी है। अगले तीन माह में वह पूरा कर लेने की तैयारी में दिन रात एक की हुई है। करीब पौने तीन किलोमीटर में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर की लागत 184.90 करोड़ की है।