गुरुवार को गुवाहाटी से पटना आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
फ्लाइट ने गुवाहाटी से दो घंटे की देरी से, दोपहर 1 बजे टेकऑफ किया था। उड़ान भरने के करीब 30 मिनट बाद ही पायलट को विंग्स में तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया। ATC ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति दे दी।
इस फ्लाइट को दोपहर 1:40 बजे पटना से वापस गुवाहाटी के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन जब तीन घंटे तक फ्लाइट पटना एयरपोर्ट नहीं पहुंची, तो इसे कैंसिल कर दिया गया। फ्लाइट के कैंसिल होने की खबर मिलते ही यात्रियों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने हंगामा कर दिया। हालांकि, एयरलाइंस स्टाफ ने यात्रियों को समझाकर शांत कराया। इस फ्लाइट में कुल 86 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे।
फ्लाइट में सवार यात्रियों को बागडोगरा एयरपोर्ट के पास होटल में ठहराया गया। वहीं, पटना एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट का इंतजार कर रहे 42 यात्रियों में से 15 ने अपना पैसा वापस ले लिया। बाकी 27 यात्रियों को भी होटल में ठहराया गया है।
फ्लाइट की तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।