Patna News: फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी रोड स्थित राय चौक के पास मंगलवार देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा के बीच मुठभेड़ हो गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापेमारी की थी, जिसके दौरान खुद को घिरा देख रौशन ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

लंबे समय से पुलिस के रडार पर था रौशन शर्मा
जहानाबाद जिले के सलेमपुर गांव निवासी रौशन शर्मा 2004 से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। उस पर बिहार और झारखंड में लूट, हत्या, रंगदारी और डकैती जैसे सैकड़ों संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह हाल के महीनों में पटना में हुई कई सनसनीखेज घटनाओं का मुख्य आरोपी है।
चुनाव से पहले जेल से बाहर आएंगे अनंत सिंह.. पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत
कई चर्चित मामलों में नामजद
रौशन शर्मा पर पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल 2025 को बस चालक दुष्यंत चमचम की हत्या का आरोप है। इसके अलावा, 2023 में कृपाशंकर की हत्या और 2016 के चर्चित रॉकी हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आ चुका है। वह गर्दनीबाग इलाके में हुई 27 लाख की लूट में भी शामिल था। पटना, जहानाबाद और झारखंड में उसके खिलाफ कई रंगदारी, लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं।
पुलिस को मिला हथियार, जांच जारी
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। फुलवारी शरीफ पुलिस ने इस घटना के बाद जांच तेज कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि रौशन से पूछताछ के बाद कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह किसी संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ा था।
मुठभेड़ से इलाके में सनसनी
इस मुठभेड़ के बाद फुलवारी शरीफ इलाके में सनसनी फैल गई है। जहां एक ओर स्थानीय लोग अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती से संतुष्ट नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग मुठभेड़ की परिस्थितियों पर सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।