प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने लोकसभा में जवाब दिया था। राज्यसभा में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाषण की शुरूआत ही सबका साथ, सबका विकास के अपने शासन के मूल-मंत्र को बताते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। पीएम ने कहा, “सबका साथ, सबका विकास इस पर बहुत कुछ कहा गया। मैं समझ नहीं पाता हूं कि इसमे कठिनाई क्या है। सबका साथ, सबका विकास यह तो हम सबका दायित्व है। इसीलिए तो देश ने हम सबको यहां बैठने के अवसर दिया है।”
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-26.png)
JDU का NDA में लौटना मोदी की ‘मोहब्बत’ नहीं, कांग्रेस की ‘नफरत’ का नतीजा!
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उनसे सबका साथ, सबका विकास की अपेक्षा करना मैं समझता हूं, बहुत बड़ी गलती हो जाएगी। यह उनकी सोच और समझ के बाहर है और उनके रोडमैप में भी यह सूट नहीं करता है, क्योंकि इतना बड़ा दल परिवार को समर्पित हो गया है। उसके लिए सबका साथ, सबका विश्वास संभव ही नहीं है।” “कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार कर लिया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण सबका घालमेल था। जहां सबका घालमेल हो, वहां सबका साथ हो ही नहीं सकता। कांग्रेस के मॉडल में सबसे आगे फैमिली फर्स्ट है, इसलिए उनकी नीति, रीति और उनकी वाणी, इस एक चीज को संभालने में खपता रहा है।
Plane Crash : वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित
“पहले के मॉडल में खासकर कांग्रेस के कालखंड में तुष्टीकरण हर चीज में होता था। यही उनके लिए एक प्रकार से राजनीति की औषधि बन गई थी। स्वार्थनीति, राजनीति, देशनीति सबका एक घोटाला करके रखा था। तरीका यह होता था कि छोटे तबके को कुछ दे देना और बाकियों को तरसा कर रखना। जब चुनाव आए, तब यह कहना कि देखो उनको मिला है, आपको भी मिल जाएगा। इस प्रकार से झुनझुना बांटा जाता था। चुनाव के समय वोट की खेती होते रहे, यही काम चलता रहता था।”
हथकड़ी लगाना अमेरिका की पॉलिसी है… राज्यसभा में विदेश मंत्री ने अवैध भारतीय प्रवासियों पर दिया जवाब
“किसी को दिया, किसी को नहीं दिया, किसी को लटकाकर रखा। उसको हमेशा प्रताड़ित करके रखना। उसको निराशा के गर्त में धकेल देना, कांग्रेस की इस नीति से बाहर आकर हमने काम किया है। हमने सबका साथ, सबका विकास की भावना को जमीन पर उतारा है। 2014 के बाद देश ने हमें सेवा करने का अवसर दिया। मैं देश की जनता का आभारी हूं कि हमें तीसरी बार लगातार, तीसरी बार देश यहां पहुंचाती है।