छपरा के भटोरा गांव में एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा, बेटी की अस्थियां लेकर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। और देखते ही देखते पूरा परिवार काल के गाल में समा गया।
Delhi Excise Case: केजरीवाल को CBI ने कोर्ट में पेश करने के बाद किया गिरफ्तार
बेटी की अस्थियां लेकर लौट रहा था परिवार
छपरा का एक परिवार बेटी की मौत के बाद फरीदाबाद से अस्थियां लेकर लौट रहा था आगरा के पास कार का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में सत्येंद्र सिंह व उनके पुत्र अनूप सिंह, उनके साले के बेटे मदन सिंह की मौत हो गई है। जबकि मां सुमन सिंह की हालत गंभीर है। उनका इलाज आगरा के अस्पताल में चल रहा है।मंगलवार को जैसे ही सत्येंद्र सिंह व उनके पुत्र अनूप सिंह का शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया। दोनों बाप बेटे की एक साथ अर्थी सजी। इस हादसे में घायल सुमन सिंह अपने बेटे और पति को अंतिम बार देख भी नहीं सकी।
शर्मिला टैगोर की राय, महिलाओं को चाहिए ‘एनिमल’ वाला प्यार
4 दिन पहले हुई थी बेटी की मौ’त
भटोरा गांव में पहली बार बेटी की अस्थियों के साथ पिता और पुत्र की भी अस्थियां प्रवाहित होंगी।इस घटना को लेकर गांव वाले का कहना है कि कौन जानता था कि बेटी का दाह संस्कार करके लौट रहे परिवार के सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो जाएगी। इस घटना के बाद से सत्येंद्र सिंह का हंसता खेलता परिवार एक झटके में खत्म हो गया, पूरे परिवार में एक महिला बची है जो अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है।बता दें कि सुमन सिंह की एक बेटी थी जिसकी मौत चार दिन पहले फरीदाबाद में हो गई थी। जिसकी अस्थियां लेकर परिवार लौट रहा था।