गुरुवार की सुबह बिहार की राजधानी पटना में एक भयावह अग्निकांड ने शहर को हिला कर रख दिया। दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित गोला रोड मोड़ पर एक चाय दुकान में हुए गैस रिसाव ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग ने आसपास की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरा इलाका धुएं और चीख-पुकार से गूंज उठा।
सुबह की शांति में गूंजा चीख-पुकार का शोर
सुबह का वक्त था, लोग अपने रोजमर्रा के काम में लगे थे, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज ने माहौल को बदल दिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें आसमान छू रही थीं और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा जा सकता था। दहशत इतनी थी कि लोग इधर-उधर भागने लगे। चाय की दुकान में हुए इस हादसे ने आसपास की दुकानों को भी लील लिया।
आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
क्यों हुआ यह हादसा?
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चाय दुकान में गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जैसे ही आग की चिंगारी ने गैस को छुआ, एक तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।