15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम जगहों पर झंडोत्तोलन के कार्यक्रम हुए। बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान में मुख्य समारोह के साथ अन्य राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय में भी झंडोत्तोलन हुआ। इस बीच कांग्रेस दफ्तर में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ, जहां प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

हालांकि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने जब झंडोत्तोलन के लिए रस्सी खिंची तो गांठ नहीं खुली। लेकिन राष्ट्रगान शुरू हो गया और प्रदेश अध्यक्ष ने भी ऐसे ही राष्ट्रगान गुनगुना दिया। बाद में झंडे को उतारकर फिर फहराया गया।
