पूर्व सांसद अरुण कुमार की जेडीयू में वापसी पर ग्रहण लग गया है। आज के घर वापसी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं बताई गई है। लेकिन यह क्लियर हो गया है कि अरुण कुमार जो आज जदयू में शामिल होने वाले थे, उस कार्यक्रम को स्थपित कर दिया गया है ।
Bihar News चिराग पासवान ने कांग्रेस और आरजेडी की संस्कृति पर साधा निशाना
जदयू की तरफ से मिलन समारोह का आमंत्रण भी दिया गया था। दोपहर 1:00 बजे प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह , प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व अन्य नेता उन्हें पार्टी में शामिल करने वाले थे। अचानक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
अरुण कुमार की जेडीयू में वापसी का कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया है। इसके बाद अब तरह-तरह की चर्चा चल रही है। खबर है कि पार्टी के कई नेताओं ने इस फैसले का विरोध कर दिया। लिहाजा नेतृत्व ने पूर्व सांसद अरुण कुमार को पार्टी में लेने के निर्णय को तत्काल स्थापित कर दिया है। बता दें कि कल रात ही अरुण कुमार ने वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात भी की थी। इस दौरान आनंद मोहन भी उनके आवास पर मौजूद थे। ज्वाइनिंग से ठीक पहले अरुण कुमार को जेडीयू ने झटका दे दिया है।





















