मुज़फ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के गंगया गांव में उस समय मातम फैल गया जब एक ही गांव के चार बच्चे नदी में डूब गए। चार बच्चों के डूबने की खबर से गांव में अफरातफरी मच गई और ग्रामीण बच्चों को बचाने की मशक्कत करने लगे। काफी प्रयास के बाद एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया पर दो बच्चों की दुःखद मौत हो गई।
बचाये गए बच्चों की स्थिति भी काफी नाजुक है जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कटरा प्रखंड के बारी पंचायत के गंगया गांव में नदी में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए थे। एसडीआरएफ और प्रसाशन के सहायता से दो बच्चों को बचा लिया गया है जबकि दो युवकों की मौत हो गई है।