भारत में ईंधन (Fuel) के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इनकी कीमतों अब असमान को छूते दिखाई दे रही है। वहीं एक बार फिर आज पेट्रोल-डीजल की कीमते बढ़ी है। जो कि करीबन 16 दिनों में 13वीं बार बढ़ा है। बता दें कि सभी शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है। वहीं कुछ जगहों पर डीजल भी 100 रुपए के पार जा चुका है। वहीं इन राज्यों में बिहार भी शामिल है। जिसे लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार हमलावर है।
आज फिर से बढ़ी तेल की कीमतें
बता दें कि तेल कंपनियों ने 5 अप्रैल को ईंधन के रेट जारी कर दिए हैं। इसके तहत, राज्य में तेल की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। जहां पिछले 16 दिन के भीतर पेट्रोल और डीजल की कीमते करीबन 10 रुपए तक बढ़ी है। जिसके कारण आम लोगों को महंगाई कि भयंकर मार झेलनी पड़ रही है। वहीं आज पेट्रोल और डीजल में 39-39 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है।
पटना में पेट्रोल 115.46 रुपए
हालांकि सोमवार को पेट्रोल 117.00 रुपए था, जो आज बढ़कर 117.39 रुपए हो गया। साथ ही डीजल 101.72 रुपए से बढ़कर 102.11 रुपए हो चुका है। वहीं इस कीमत को इस साल का सबसे अधिक कीमत बताया जा रहा है। फिलहाल पटना में पेट्रोल 115.46 रुपए और डीजल 100.32 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें कि कई जिलों में ईंधन के दामों में मामूली बढ़ोतरी हुई है।