जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के कानन गांव में रविवार (12 अक्टूबर 2025) को एक गंभीर हादसा टल गया। गांव के निवासी दुलेश्वर यादव उर्फ डुलो के घर पर अचानक गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। खुशकिस्मती से इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सहयोग कर आग पर काबू पा लिया।
Bihar Weather बिहार में मानसून की विदाई से पहले ठंड ने दी दस्तक
घटना दोपहर के आसपास हुई। किचन में गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। इससे घर की लकड़ी की संरचना और आसपास का सामान (जैसे बर्तन, फर्नीचर और अनाज) जल गया। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, संपत्ति को 50,000 से 1 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। घर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
पुलिस के अनुसार, सिलेंडर का रेगुलेटर ढीला होने या पुराना होने से गैस लीकेज हुआ होगा। यह मामला गैस सिलेंडरों की सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है। एसडीएम और थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का मुआयना किया। दुलेश्वर यादव को जिला प्रशासन से सहायता की उम्मीद है।





















