बिहार की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। गया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के तीखे बयान पर पलटवार किया है। प्रेम कुमार ने तेजस्वी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह हताशा और निराशा का परिणाम है।
गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट उत्सव पर देशभर में उत्साह, लाखों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
मंत्री प्रेम कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “बिहार को आगे ले जाने में नीतीश कुमार का हाथ है। वही तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के अगुवाई में काम कर रहे थे। आज जब अलग हो गए हैं तो इस तरह के भाषा का उपयोग कर रहे हैं जो उचित नहीं है।” उन्होंने आगे जोर देकर कहा, “मुख्यमंत्री का लगातर दौरा चल रहा है। वह प्रगति यात्रा में शामिल हुए हैं और बहुत बेहतर तरीके से अनेक काम कर रहे हैं। उनके अध्यक्षता में हमने बिजली का बिल माफ किया है। तेजस्वी यादव जो बोल रहे हैं, उस बात को मैं खारिज करता हूं।”
प्रेम कुमार का यह बयान उस समय आया है जब तेजस्वी यादव ने हाल ही में नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार और विकास में नाकामी के आरोप लगाए थे। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर कहा था कि नीतीश सरकार की ‘प्रगति यात्रा’ महज दिखावा है और बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। राजद नेता ने दावा किया कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। प्रेम कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद नेता के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि तेजस्वी खुद नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब पूर्व सहयोगी पर कीचड़ उछालना उनकी राजनीतिक मजबूरी है।






















