रांची: भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री हाउस कांके रोड रांची में जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुके देकर तथा माला पहना कर भारी बहुमत से जीत हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई मुबारकबाद दिया है इस मौके पर गुलाम मुस्तफा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चंद शेर सुनाया मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है हिम्मते मर्दा मददे खुदा फानूस बनके जिसकी हिफाजत हवा करे वह सम्मा क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करे। गुलाम मुस्तफा ने कहा अल्लाह आपको और तरक्की दे कामयाबी आपके कदम चूमे यही हमारे दिल से दुआ है और कहा के हम सभी भारतीय एकता कमेटी के सभी पदाधिकारी गण सदस्य गण माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के साथ है और साथ में रहेंगे हर खुशी गम में भारतीय एकता कमेटी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़ा रहेगा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुलाम मुस्तफा को बहुत-बहुत शुक्रिया धन्यवाद कहा और फिर मुलाकात करने की बात भी कहीं इस शुभ अवसर पर सचिव रामेश्वर राम जी और महासचिव बुलंद अख्तर जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
School Timing Changed: सूरज के तेवर सख्त, स्कूलों की घड़ी में बदलाव
School Timing Changed: बिहार की राजधानी इन दिनों तपिश की गिरफ्त में है। सूरज के प्रचंड तेवरों और हीट वेव...