पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल के विरोश में हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि हिंदुओं को राज्य से भागने के लिए “मजबूर” किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदू बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। गिरिराज ने ममता सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकामी का आरोप लगाया और तेजस्वी पर वक्फ बिल का विरोध कर पसमांदा मुस्लिमों के हितों को नजरअंदाज करने का इल्जाम जड़ा।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मुस्लिमों के साथ-साथ हिंदुओं की सुरक्षा भी ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है। मुर्शिदाबाद हिंसा से पता चलता है कि हिंदुओं को पश्चिम बंगाल से भागने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब राज्य सरकार के सामने हो रहा है। गिरिराज सिंह ने यह बयान बेगूसराय में मीडिया के सामने दिया। गिरिराज सिंह ने कहा कि यह तब हुआ जब मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम का विरोध करने वाले प्रदर्शन को हिंसक कर दिया गया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।
‘DK टैक्स चुकाए बिना बिहार में पत्ता भी नहीं हिलता..’ बक्सर में गरजे तेजस्वी यादव
गिरिराज सिंह ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी नहीं बख्शा। उन्होंने तेजस्वी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई, तो वक्फ बिल को ‘कूड़ेदान में फेंक देंगे’। गिरिराज ने कहा, “तेजस्वी यादव पसमांदा मुस्लिमों और गरीब महिलाओं के हक को छीनना चाहते हैं। वक्फ बिल गरीब मुस्लिमों के लिए पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करता है, लेकिन तेजस्वी को सिर्फ वोटबैंक की राजनीति दिखती है। उनकी सरकार आने वाली नहीं, फिर भी सपने देख रहे हैं।” गिरिराज ने दावा किया कि यह बिल संसद से पारित हो चुका है और इसे कोई नहीं रोक सकता।
अब सीएम बनने का सपना नहीं देखेंगे प्रशांत किशोर.. PK की फ्लॉप रैली पर बीजेपी ने कसा तंज
बता दें कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को क्रमशः 2 और 3 अप्रैल को लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया गया था। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम करने की कोशिश की, जिसे रोकने पर पुलिस पर पत्थरबाजी और आगजनी की गई। कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, और इस हिंसा में दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा।