बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “देखिए, चिदंबरम साहब ने जो बयान दिया है, वह बहुत देर से दिया. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार कमजोर थी, उसमें इच्छाशक्ति का अभाव था, और वह इच्छाशक्ति इसलिए नहीं थी, क्योंकि कांग्रेस पाकिस्तान को वोट बैंक का टूल मानती है.
मिथिला को बड़ी सौगात, सीतामढ़ी में निर्मली रेलखंड का होगा निर्माण
पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा आरएसएस को आतंकी संगठन कहने पर कहा, “देखिए, जिस पार्टी के नेता राहुल गांधी हों और जो अर्बन नक्सल की तरह व्यवहार करें, तो स्वाभाविक है कि कांग्रेस के लोग भी उसी तरह की बात करेंगे.” गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जैसे लोग केवल गाली देते हैं. संघ का स्वयंसेवक बनने के लिए सात जन्म चाहिए. संघ हर एक आपदा के समय देश के लिए काम करता है.
बेगूसराय के सांसद होने के नाते, आज बेगूसराय का स्थापना दिवस है, इस अवसर पर मैं बेगूसराय वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. आज विकास के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है, इसके लिए भी मैं शुभकामनाएं देता हूं.






















