केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मधुबनी के राजनगर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने मिथिला की परंपरा के अनुसार उन्हें पाग और दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने इतनी सुविधाएं देने के बावजूद कुछ लोग एहसान भूल गए। कब्रिस्तान की घेराबंदी से लेकर मुस्लिम समाज को अधिकार देने तक काम हुआ, लेकिन वोट ठगने वालों को जाता है.प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को उन्होंने देश का अपमान बताया और कहा कि “मिथिला की धरती से हम चुनाव में इसका बदला लेंगे।
बौंसी गोलीकांड: ज्वैलर्स व्यवसायी नवीन भुवानिया की मौत, लूट और अपराध पर उठे सुरक्षा सवाल
मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों को 5 किलो अनाज, उज्ज्वला गैस कनेक्शन और शौचालय देकर उनकी जिंदगी बदलने का काम किया गया है। सम्मेलन में भाजपा की वरिष्ठ नेता रेणु देवी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि “लालू जी ने महिलाओं और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। मोदी और नीतीश सरकार ने ही वास्तविक रूप से महिलाओं को सम्मान और सुविधा दी है।कार्यकर्ताओं में इस दौरान जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला।






















