मुजफ्फरपुर में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। भण्डार सभागार में गिरिराज सिंह फैंस क्लब की ओर से आयोजित फलाहार कार्यक्रम में पहुंचते ही फूलों से बारिश की गई।कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री ने मां दुर्गा की आरती और पूजन से की। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को तलवारें भेंट करते हुए कहा— “धर्मो रक्षति रक्षितः है, धर्म की रक्षा करोगे तभी धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा।
मोतिहारी: किडनी ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़
गिरिराज सिंह नेउल्लेख करते हुए कहा कि कृष्ण की जन्मभूमि पर कब्जा इसी कारण हुआ क्योंकि हम उनकी वीरता के रूप की पूजा करने से कतराते रहे। उन्होंने आगे कहा— “एक जिन्ना ने भारत के दो टुकड़े कर दिए—पाकिस्तान और बांग्लादेश। आज देश में कई जिन्ना मौजूद हैं।केंद्रीय मंत्री ने जनसंख्या संतुलन और शरणार्थियों के मुद्दे को उठाते हुए कहा— “आज पूरे देश की डेमोग्राफी बदल गई है। रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थियों को बचाने के लिए कई शक्तियां सक्रिय हैं। यह केवल राजनीति नहीं, बल्कि हमारे अंदर की पीड़ा है। आज मैं माता से विनती करता हूं कि ओम शांति नहीं, बल्कि ओम क्रांति का संदेश दें।
बंगाल की राजनीति पर हमला बोलते हुए सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना सोडा वर्दी से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह डायरेक्ट एक्शन प्लान के तहत वर्दी ने हिंदुओं की हत्या कराई थी, उसी राह पर ममता बनर्जी भी चल रही हैं।गांधी परिवार पर भी निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि नेहरू से लेकर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी तक किसी ने भी महिलाओं के लिए वह काम नहीं किया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। उन्होंने “लाखपति दीदी” योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना 75 हजार करोड़ ही नहीं बल्कि 75 लाख करोड़ तक जा सकती है।






















