[Team Insider]: गोपालगंज (Gopalganj) में एक शराबी पति ने हैवानियत भरी वारदात (Crime) को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मैनपुर (Mainpur) गांव की है। घायल महिला ने अपने पति (Husband) पर शराब पीकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि इस मामले में नगर थाने में जाकर शिकायत (complaint) की गयी, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया।
शराबबंदी के बावजूद इलाके में शराब की बिक्री
सोमवार की शाम भी महिला का पति शराब के नशे में घर पहुंचा। पत्नी ने जब शराब पीने का विरोध किया तो उसने लाठी-डंडा से पिटाई कर तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ पत्नी को घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि इस मामले में नगर थाने में जाकर शिकायत की गयी, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया।
महिला ने शराबबंदी होने के बावजूद इलाके में शराब की बिक्री होने की बात कही है। वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए नगर इंस्पेक्टर को महिला की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।