गोपालगंज (Gopalganj) में जय मां दुर्गे ज्वेलरी शॉप (Jai Maa Durga Jewelery Shop) से हुए डकैती के मामले में पांच दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सर्राफा कारोबारियों ने पूरे दिन दुकानें बंद रखी और शाम होते ही कुचायकोट (Kuchaykot) के सासामुसा (sasamusa) के पास एनएच-27 को जाम कर दिया।इस दौरान एनएच पर टायर जलाकर आगजनी की गयी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ सर्राफा कारोबारियों ने नारे लगायी। जिला मुख्यालय समेत मीरगंज शहर, थावे, बरौली, जादोपुर, सासामुसा बाजार में सर्राफा मंडल के कारोबारियों ने रोषपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। वहीं सर्राफा कारोबारियों के हड़ताल की वजह से आज करीब तीन करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा।
60 लाख रुपये की सोने चांदी की हुई थी लूट
सवर्णकार संघ के अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गये सोना-चांदी बरामद नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डीएम-एसपी को सर्राफा कारोबारियों के साथ बैठक कर कारोबारियों के सुरक्षा पर मंथन करनी चाहिए। बता दें कि थाने बाज़ार के आभूषण व्यवसायी ललन प्रसाद की जय मां दुर्गे ज्वेलर्स दुकान में बाइक सवार चार अपराधियों ने 25 जनवरी की दोपहर हथियार के बल पर 60 लाख रुपये की सोने चांदी व नगदी रुपए लूट ली थी। इस मामले में दुकान के सेल्समैन कुंदन कुमार ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज जब्त करने के बाद लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है।