Gopalganj Loot News: बिहार में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। गोपालगंज जिले के भीड़भाड़ वाले धर्मपरसा बाजार में बुधवार को हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात ने आम जनता के दिलों में खौफ भर दिया है। करीब 11:20 बजे सुबह सुरभि ज्वेलर्स पर सात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने न सिर्फ लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया, बल्कि जाते-जाते 20 राउंड फायरिंग कर पूरे बाजार को दहला दिया।
घटना इतनी सुनियोजित और तेज़ थी कि महज 5 मिनट में पूरा वारदात अंजाम दिया गया। तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए लुटेरों ने दुकान के मालिक राजू कुमार को पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया और फिर सोने-चांदी के जेवरों और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। लूट के दौरान दो अपराधी दुकान के बाहर निगरानी में थे, जबकि एक शख्स सड़क पर मूवमेंट पर नजर रख रहा था।
लूट की सूचना मिलते ही गोपालगंज एसपी अवधेश कुमार दीक्षित, सीवान एसपी मनोज तिवारी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जांच में यह सामने आया है कि सुरभि ज्वेलर्स के ठीक ऊपर ग्रामीण बैंक की शाखा है और वहीं से पुलिस को CCTV फुटेज हासिल हुआ है, जिसमें लुटेरों की गतिविधियां कैद हुई हैं।
बाजार में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने बेहद पेशेवर तरीके से वारदात को अंजाम दिया और जाते वक्त हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस अब CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर लुटेरों की पहचान में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।